अररिया, अगस्त 27 -- अररिया, निज संवाददाता लायंस क्लब ऑफ अररिया और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मेगा ब्लड डोनेशन शिविर लगाया गया।इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 56 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया।इस कैंप में लायंस क्लब अररिया के सदस्यों के आलावा ओम शांति की बहनें और बड़ी संख्या में आम लोगों ने रक्तदान किया।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार, सचिव जकी अंसारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लायन डॉ मोइज, कोषाध्यक्ष लायन विवेक कुमार,लायन जकीउल होदा, लायन दिवाकर भगत,लायन विक्रम कुमार,लायन सूरज जायसवाल आदि मुस्तैदी से मौजूद रहे।यहां बता दे कि लायंस क्लब समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...