दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। लायंस क्लब ऑफ दरभंगा टाऊन का आठवां वार्षिक चार्टर समारोह सह पदस्थापन समारोह एक निजी स्कूल के सभागार में हुआ। पटना से आए मुख्य अतिथि लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान ने लायंस क्लबों के लिए सेवा कार्यों के लिए निर्धारित इस वर्ष के लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। पटना से ही आए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवन्त मल्लिक ने क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। पटना से आई प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संगीता नंदा ने क्लब में शामिल किए गए पांच नए सदस्यों को शपथ दिलाई और उन्हें लायनवाद से अवगत करवाया। अभिषेक चौधरी के संचालन में आयोजित बैठक में अध्यक्ष के पद पर एसएम माइकल, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उपाध्यक्ष के पद पर क्रमानुसार अभिषेक चौधरी, विशाल पंसारी तथा अमरनाथ सिंह को, सचिव पद पर शिशिर अग्रवा...