मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविवार, 28 दिसंबर को लायंस क्लब ऑफ मुंगेर, वामा की ओर से मारवाड़ी दुर्गा स्थान, रामलीला मैदान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायन आशा चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच 150 कंबलों का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि, लायंस क्लब ऑफ मुंगेर, वामा द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में कंबल वितरण किया जाता है, जो मानवता और सामाजिक सेवा की दिशा में सराहनीय पहल है। कार्यक्रम में क्लब की सचिव पूनम मंडल एवं कोषाध्यक्ष हर्षा टहलानी के साथ-साथ लायन शालिनी, अर्चना ठाकुर, लीना जोशी, सरिता गुप्ता, सीमा गुप्ता, डॉ. शशिलता, ऋचा शर्मा, पूनम कुमारी और संगीता वर्मा भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...