देवघर, अगस्त 30 -- मधुपुर प्रतिनिधि अग्रसेन सभागार में लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के बैनर तले महिलाओं के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन शुक्रवार को कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध योग प्रशिक्षिका पल्लवी लच्क्षीरामका ने महिलाओं को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया। बताया कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है और मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यदि महिलाएं इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें तो वे न केवल स्वस्थ रहेंगी बल्कि परिवार और समाज को भी स्वस्थ रख पाएंगी। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना ही नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार करना है। सरोज गुटगुटिया ने क...