बांका, अगस्त 17 -- बांका, निज संवाददत। आर.एम.के. उच्च विद्यालय, बांका के मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह के बाद डीएम ने इस अवसर पर पाँच लाभुकों को मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं दो लाभुकों को मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत डमी चेक प्रदान किए गए। साथ ही जिला अस्पताल बांका एवं प्रकाश नर्सिंग होम, कटोरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 20 लाभुकों को द्वितीय किश्त की स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। परेड प्रतियोगिता में प्लाटून नंबर 02 जिला सशस्त्र बल (पुरुष) के सार्जेंट प्रमोद कुमार को प्रथम, प्लाटून नंबर 01 बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-09 के अजीत कुमार को द्वितीय एवं प्लाटून नंबर 04 जिला सशस्त्र बल (...