कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा। उप विकास आयुक्त की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अबुआ आवास योजना, पीएम जनमन योजना एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक मौजूद थे। बैठक में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को किश्त भुगतान के अनुरूप आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा सभी आवास पूर्ण कराने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजना के लाभार्थियों को निर्धारित समय में आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...