रांची, दिसम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि, भूमि संरक्षण, सहकारिता, बाजार समिति, आत्मा समेत अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पहुंचाना था। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बीज वितरण की प्रगति, कृषि मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन, बिरसा फसल विस्तार योजना, एग्री क्लीनिक, कृषक पाठशाला, फसल सुरक्षा कार्यक्रम, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, सोलर पंप सेट, डीप बोरिंग, पंप सेट वितरण, ट्रैक्टर एवं मिनी ट्रैक्टर वितरण, पापुलेशन ट...