कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में लाइवलीहुड टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जिला उद्योग केंद्र, जेएसएलपीएस, एफपीओ, आरसेटी, जिला नियोजन विभाग और बैंकों से जुड़ी विभिन्न आजीविका योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने योजनाओं में गति लाने, बैंकों के साथ बेहतर समन्वय बनाने और शिल्पकारों की सूची व समिति शीघ्र गठित करने के निर्देश दिए। एफपीओ और जेएसएलपीएस की कार्यप्रणाली पर लाभ वृद्धि और वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए ठोस रणनीति अपनाने पर बल दिया गया। विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा जेल बंदियों को भी प्रशिक्षण देने की योजना बन...