कौशाम्बी, अगस्त 24 -- जिला प्रोबेशन कार्यालय के दो संरक्षण अधिकारियों पर डीएम की निगाह टेढ़ी हो चुकी है। इन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से समीक्षा बैठक नहीं हो सकी। इससे खफा डीएम ने दोनों का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया है। 19 अगस्त को डीएम मधुसुदन हुल्गी ने जिला बाल सुरक्षा एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार और अजीत कुमार भी शामिल थे। दोनों अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से चल रही कार्रवाई की बुकलेट की बिंदुवार जानकारी तैयायर करनी थी। इसके अलावा बैठक से पहले तक चल रही कार्रवाई का क्या अपडेट है। बैठक में शामिल संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार और अजीत कुमार ने बुकलेट में इसका कोई जिक्र नहीं किया। न ही बुकलेट को अपडेट किया। समीक्षा बैठक में बुकलेट में पुराने आंकड़ों को देखकर...