प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। सरकारी काम में लापरवाही करने वाले लेखपालों और कानूनगो की डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने सूची मांगी है। डीएम ने जिले में नियुक्त कानूनगो व लेखपालों की ओर से कार्यों में बरती जा रही लापरवाही, उदासीनता, शिथिलता और खराब कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त व्यक्त की। एसडीएम से कहा कि इस तरह के सभी कानूनगो व लेखपालों को चिह्नित किया जाए l उन्होंने कहा कि एसडीएम धारा-24 के आदेश के बावज़ूद पैमाइश नहीं करने वाले, मेड़बंदी व अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित कानूनगो व लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। पहले सभी का ट्रांसफर दूर की तहसील व ब्लॉकों में करें और इसके बाद भी कार्यशैली न सुधरे तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए पत्र तैयार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...