मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महदमपुर बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को सकरा विधायक आदित्य कुमार ने मृतक मनीष राज के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी। विधायक ने कहा कि घर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मनीष का शव मिलने के बाद भी पुलिस ने परिजनों को सूचना नहीं दी। लावारिस शव मानकर पुलिस ने दाहसंस्कार कर दिया, जो पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, भानूप्रताप सिंह, लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ लड्डू, चुनचुन कुमार, मनोज कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...