शामली, अक्टूबर 4 -- डीएम के नाम किसानों ने एडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर जनपद के निजी चिकित्सकों की अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने आरोप लगाया कि निजी अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों के ऑपरेशन के दौरान गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं और अस्पतालों में स्वच्छता की भी अनदेखी की जा रही है। दिए ज्ञापन में कहा कि हाल ही में कालखण्डे खाप चौधरी बाबा संजय सिंह का ऑपरेशन शामली के निजी चिकित्सक द्वारा किया गया था। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद गंभीर संक्रमण हो गया और डॉक्टर ने दोबारा ऑपरेशन कर दिया, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी उनकी हालत बिगड़ती ही रही। मजबूरी में उन्हें मुजफ्फरनगर के एक निजी चिकित्सक से ऑपरेशन कराना पड़ा, जिसके बाद भी उनकी स्थिति स्थिर नहीं हो सकी और अब डॉक्टर एक और ऑपरेशन की बात कह रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ...