औरैया, दिसम्बर 23 -- औरैया। आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कम संतुष्टि प्रतिशत वाले अधिकारियों का दिसंबर माह का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और शिकायत निस्तारण की समीक्षा करते हुए डीएम ने स्पष्ट कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान न किया जाना अत्यंत गंभीर विषय है। इससे न केवल आमजन परेशान होता है बल्कि जनपद की रैंकिंग भी प्रभावित होती है। डीएम ने सिंचाई, कृषि, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पंचायती राज, नगर निकाय, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, मंडी परिषद, वाणिज...