शामली, अगस्त 31 -- शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की। बैठक में एजेंडा बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए सीडीओ ने संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा संरक्षण कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने बैठक में बताया कि गंगा समिति की बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक के अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों से निकलने वाले वे नाले और नालियां जो सीधे कृष्णी नदी में गिरती हैं, उनका जल प्रवाह जल निगम द्वारा नापा जाए ताकि प्रदूषण नियंत्रण की दि...