पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- हरदा, एक संवाददात। मरंगा थानान्तर्गत नगर निगम वार्ड 10 गुड मिल्की में स्थानीय लोगों को पिछले पांच महीने से गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों के अनुसार, निमाई दास के घर से मधुसूदन के घर तक रास्ता निर्माण का कार्य संवेदक की लापरवाही के कारण पूरी तरह नहीं हो पाया है। रविवार को सड़क निर्माण में लगे मजदूरों ने जेसीबी से सड़क को उखाड़ दिया जिससे वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य का ठेका निर्धारित समय में शुरू हुआ था, लेकिन अधूरी निर्माण स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है। बारिश और धूल-मिट्टी के मौसम में ग्रामीणों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मा...