हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल जिले में शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान करीब साढ़े तीन सौ स्कूल वाहनों की चेक जांच की गई। इनमें से 27 वाहन चालकों पर मानकों का पालन न करने पर चालानी कार्रवाई की गई। एक स्कूल बस को सीज कर दिया गया है। गुरुवार सुबह लालकुआं में एक स्कूल वाहन बच्चों समेत खाई में पलट गया था। जांच के बाद चालक की लापरवाही सामने आई थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी पीएन मीणा ने इस घटना के बाद पूरे जिले में स्कूल बसों की चेकिंग करने और मानकों पर खरा न उतरने वाले स्कूल बसों के चालक, संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को पुलिस ने जिले के 12 थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...