चंदौली, जून 13 -- चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के भवन और भोजापुर में बन रही पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बन रहे भवन निर्माण के कार्य की प्रगति देखी। अब तक वहां बिजली व्यवस्था के नहीं होने और कार्य में देरी होने पर नाराजगी जतायी। नाराज डीएम ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को कारण स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं भोजापुर में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से भी स्पष्टीकरण जारी करने के साथ दोयम दर्जे के निर्माण सामग्री लगाने पर कांट्रैक्टर पर पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को एक सप्ताह के भीतर अस्पताल के नव निर्मित भवन में विद्युत व्यवस्था करने की सख्...