कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को उदयन सभागार में गैर आंकाक्षी विकास खंडों की समीक्षा की। नोडल अधिकारियों से आवंटित ग्रामों की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान लापरवाही मिलने पर डीएम ने कार्य में लापरवाही मिलने पर जिला समन्वयक का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि ग्राम की साफ-सफाई व्यवस्था तथा सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। पंचायत भवन पर आमजन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो, इसकी व्यवस्था की जाए। विद्यालयों के भ्रमण के दौरान निपुण तालिका, बच्चों की उपस्थिति, कायाकल्प, टैबलेट में उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता आदि को देखा जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों के भ्रमण के दौरान आवश्यक उपकरण की उपलब्धता, पोषण ट्रैक्टर पर फीडिंग आदि अवलोकन का किया जाए। वीएचएसएनडी से...