गढ़वा, अगस्त 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को डीसी दिनेश कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने जिले के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों, सभी अंचल अधिकारी व वरीय पदाधिकारियों भूमि से संबंधित प्राप्त आवेदन/शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, जमीन का लगान अपडेशन, त्रुटि सुधार व नामांतरण के लिए प्राप्त आवेदन पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। डीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन सुनवाई करने, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने के बाद सार्वजनिक अतिक्रमण अधिनियम (पब्लिक इन्क्रोचमेंट एक्ट) के तहत सख्ती से कार्रवाई करने, किसी व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त होने पर प्राथमिकी ...