रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित 48 विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल पर डाटा इंट्री का काम पूरा नहीं करने पर सोमवार को नोटिस जारी कर तीन दिन में कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी है। कहा कि अगर तीन दिन में डाटा इंट्री नहीं की तो स्कूलों की मान्यता को समाप्त कर यू-डायस कोड को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल पर डाटा इंट्री 30 अगस्त तक हर हाल में फीड करने को कहा गया था, लेकिन 48 स्कूलों ने अब तक छात्र-छात्राओं की डाटा इंट्री का काम पूरा नहीं किया है और न ही इस काम में कोई रुचि दिखाई। लापरवाही बरतने के मामले में छात्रों का डाटा पूर्ण नही करने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। साथ ही इन विद्यालयों को चेतावनी दी गई है कि अगर तीन दिनों के अन्दर यू- डायस पोर्टल पर छात्रों का...