उन्नाव, अगस्त 29 -- उन्नाव। असोहा क्षेत्र की पीआरवी 6807 में दीवान इकरार अहमद व आरक्षी चालक कमलजीत की तैनाती थी। 25 अगस्त की रात थाना प्रभारी निखलेश कुमार गश्त पर थे। तभी गढ़ी करमली गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पीआरवी की गाड़ी खड़ी देख थानेदार पास पहुंचे तो गाड़ी की लोकेशन इस स्थान की नहीं थी। वही गाड़ी में कोई भी नहीं था। आसपास देखा लेकिन चालक व दीवान नहीं दिखाई दिए। थाना प्रभारी ने खाली गाड़ी का वीडियो व रिपोर्ट बनाकर एसपी को भेज दिया। शुक्रवार को थाना प्रभारी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसपी दीपक भूकर ने ड्यूटी दौरान लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने को लेकर दीवान इकरार अहमद व आरक्षी चालक कमलजीत को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के भी निर्देश दिए है। वही ग्रामीणों में चर्चा रही कि बारिश के चलते यह पीआरवी के दोनों सिपाही पे...