प्रयागराज, नवम्बर 8 -- डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने शनिवार को खुल्दाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली। डीसीपी ने अभिलेखों के अपूर्ण होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया। थाना परिसर में खड़ी लावारिस वाहनों की भी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर निस्तारण करवाने को निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी। थाने में आने वाले फरियादी और महिलाओं की शिकायतों पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी। डीसीपी के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...