मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला पंचायत राज विभाग की ओर से विंध्याचल नवरात्र मेले में अष्टभुजा, कालीखोह समेत अन्य स्थानों की सफाई कार्य के लिए तैनात सफाई कर्मियों में सम्यक रूप से दायित्व का निर्वहन न करने पर 16 सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया विंध्याचल मेला कंट्रोल रूम से की निगरानी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब ने मिलने पर सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...