मिर्जापुर, जून 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी प्रक्रिया से जुड़ी प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रचलित ग्रामों में प्रारूप-1 से 9 तक के कार्यों और वादों के निस्तारण की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में चकबन्दी एसओसी ने अवगत कराया कि जिले के आठ गांवों में धारा-7 (भू-चित्र पुनरीक्षण) की कार्रवाई चल रही है, जिनमें पांच गांवों में कार्य पूर्ण करा लिया गया है। लेकिन हरदी मिश्र गांव में कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित चकबन्दी लेखपाल का वेतन रोक दिया गया है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने धारा-8 के तहत पड़ताल, धारा-9 के अंतर्गत विनिमय अनुपात निर्धारण, धारा-10 में वार्षिक रजिस्टर निर्माण से लेकर धारा-24 में कब्जा परिवर्तन और धारा-27 में अंतिम अभिलेख तैयार करने तक की सभी प्रक...