बरेली, जून 7 -- पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार रात गंभीर अपराधों एवं लंबित मामलों पर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान लापरवाह थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने बदलाव की चेतावनी दी। क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने हत्या, लूट, छिनैती जैसे जघन्य अपराधों के पंजीकृत अभियोगों की गहन समीक्षा कर गिरफ्तारी एवं निरोधात्मक कार्यवाही की प्रगति जानी। उन्होंने प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों के भौतिक निरीक्षण हेतु टीम गठन पर भी विचार विमर्श किया। गैंगस्टर एक्ट के तहत लंबित अभियोगों में धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण न होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। गैंगचार्ट तैयार करने एवं गैंगस्टर नियमावली के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि समन, वारंट, नोटिस की तामीला हेतु...