जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और इसमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए जमशेदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार की साप्ताहिक समीक्षा शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय सभागार में की। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक के दौरान अवैध मादक पदार्थों और नशे के कारोबार से जुड़े मामलों में अबतक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने नशा कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी और निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, अवैध हथियारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई और लंबित मामलों के निष्पादन पर भी चर्चा की गई। छापेमारी, गिरफ्तारी और बरामदगी पर विशेष रूप से जोर दिया गया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ...