देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में एग्री-स्टैक योजना के अंतर्गत खरीफ 2025 के सर्वे का कार्य संचालित है। जिलाधिकारी द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के दो क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा लापरवाही और अनुशासनहीनता बरते जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में दोनों प्राविधिक सहायक ग्रुप सी कार्मिकों को उनके कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहने और सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों को चेतावनी दी है कि वे शासन की मंशा के अनुरूप अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित रहकर एग्री-स्टैक योजना के सर्वे कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्हो...