उन्नाव, नवम्बर 2 -- उन्नाव। सरकारी फाइलों में हर रविवार 'मच्छर पर वार अभियान' तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन हकीकत में हालात इसके ठीक उलट हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी और सफाई तंत्र की सुस्ती ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि जगह-जगह पड़ा जलभराव अब बीमारी का सबसे बड़ा ठिकाना बन चुका है। इसके चलते शहर में डेंगू के मामलों की संख्या 122 तक पहुंच गई है। मच्छरों पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा हर रविवार मलेरिया विभाग के कर्मी मोहल्लों में भेजकर एंटी लार्वा का छिड़काव, सोर्स रिडक्शन जैसे काम कराने का दावा किया जाता है। इसीक्रम में रविवार को रविवार को टीम ने मोती नगर क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव और घर-घर जाकर मच्छर जनित रोगों से बचाव का अभियान चलाया। नोडल अधिकारी डॉ. जे.आर. सिंह के अनुसार टीम ने लगभग दो घं...