गया, सितम्बर 23 -- आमस, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनरों की सूची में आमस के एक रिटायर्ड हेडमास्टर का नाम आने से शिक्षक हैरान हैं। मास्टर ट्रेनरों की सूची में पिंडरा मिडिल स्कूल के पूर्व हेडमास्टर ज्ञानदत भगत का नाम नाम 61 वें नंबर पर है। उन्होंने बताया कि वे दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके हैं। इसके बाद भी सूची में नाम आना अपने आप में बड़ा प्रश्न है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आयी थी। बीईओ रंजीत कुमार ने बताया कि सूची का मिलान कराने के बाद उनका नाम हटाने के लिए जिला को भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...