चंदौली, जनवरी 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या आठ के रविनगर पराहूपुर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति एक गंभीर सुरक्षा खतरे का रूप ले चुकी है। यहां बिजली के कोई पोल नहीं लगे होने के कारण वर्षों से बास और बल्लियों के सहारे बिजली के तार लटकाए गए हैं। यह अव्यवस्था न केवल बिजली की नियमित आपूर्ति में बाधा डाल रही है, बल्कि कॉलोनीवासियों के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनी हुई है। कॉलोनीवासियों के अनुसार यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है। बारिश के मौसम में बांस की बल्लियां गीली हो जाती हैं और तार नीचे झुक जाते हैं। इससे बिजली का झटका लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं विशेष रूप से प्रभावित हैं। कई बार तार टूटकर सड़क पर गिर चुका है, जिससे कॉलोनी में हादसे होने की आशंका बनी रहती है। कॉलोनीवासियों...