गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की साइंस वैन पिछले पांच वर्षों से पूरी तरह बंद पड़ी हैं। ग्रामीण और संसाधनविहीन स्कूलों तक विज्ञान की नई तकनीक और प्रयोग पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना अब लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है। स्थिति यह है कि एससीईआरटी की ओर से शिक्षा निदेशालय को 18 बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक साइंस वैन के उपयोग को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। साइंस लैब से वंचित स्कूलों पर सबसे ज्यादा असर साइंस वैन का सबसे बड़ा लाभ उन सरकारी स्कूलों को मिलता था, जहां साइंस लैब की सुविधा नहीं के बराबर है। कोविड से पहले ये वैन एक से दो माह तक अलग-अलग जिलों के स्कूलों में जाकर छात्रों को प्रयोग, मॉडल, प्रश्नोत्तरी और विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से प...