रामपुर, जनवरी 17 -- कड़ाके की सर्दी के साथ ही घना कोहरा आमजन के लिए मुश्किल बना हुआ है। ऐसे में सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। रामपुर से बरेली की तरफ जाने के दौरान सड़क पर न तो सफेद पट्टी है और न ही डिवाइडर पर पाइप लगे हैं। रेडियम भी नजर नहीं आ रहे हैं। वाहन चालक भी इस समस्या का समाधान कराने की मांग उठा रहे हैं। बृहस्पतिवार रात को घना कोहरा छाया रहा। इससे सफर करने वाले बेहाल रहे। बरेली-रामपुर रोड पर पनवडिया से लेकर शहजादनगर जीरो पाइंट तक न तो बीच में सफेद पट्टी है और न ही साइड में। रामपुर से शाहबाद तक ऐसे ही हालात हैं। डिवाइडर पर पेंट भी नहीं है। जगह-जगह पाइप टूटे हुए हैं। कहीं पाइप लगे हैं तो उन पर रेडियम नहीं हैं। जबकि कोहरे के दौरान डिवाइडर पर पाइप लगने के साथ ही रेडियम दूर से ही चमकता रहता है और वाहन चाल...