शिलांग, जून 8 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने आए दंपति ने लापता होने से 12 घंटे पहले क्या-क्या किया, स्थानीय लोगों ने इस बारे में बताया। पुलिस ने पूर्वी खासी हिल्स के नोंग्रियाट गांव में डबल-डेकर लिविंग रूट ब्रिज की यात्रा के दौरान दंपति द्वारा बिताए गए 12 घंटों के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली और उनके बयान दर्ज किए। इंदौर का नवविवाहित जोड़ा राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई को लापता होने से पहले मेघालय में अपने हनीमून के दौरान कुछ इलाकों में घूमने गए थे। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस और एनडीआरएफ सहित कई टीमें सोनम की तलाश कर रही हैं। सोनम के परिवार ने कहा है कि उनका मानना ​​है कि उसका अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने उसे ढूंढ़ने की उम्मीद नहीं खोई है। ए...