हरदोई, अक्टूबर 1 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के मेढूं गांव के पास से लापता हुए पूर्व प्रधान के करीब में पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं। जल्द ही इस पूरे प्रकरण में खुलासा होने की उम्मीद है। अरवल थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव निवासी अधिवक्ता शोभित तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके चचेरे भाई पूर्व प्रधान यतीश कुमार सिंह सोमवार को कुछ रुपये लेकर हरदोई जा रहे थे। तभी दोपहर में कोतवाली शहर क्षेत्र के मेढूं गांव के पास से लापता हो गए थे। उन्होंने अपने मोबाइल से दोपहर 2:33 बजे चचेरे बहनोई देवेश सिंह के पास उन्होंने फोन करके बताया कि यह लोग उनके गोली मारने जा रहे हैं। उसके बाद में उनका फोन कट गया। जिसके बाद कई बार फोन मिलाया गया, लेकिन फोन नहीं मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल सांडी रोड पर मेढ़ू गांव के पास से य...