निज संवाददाता, दिसम्बर 31 -- यूपी के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स की सफेद रंग की बिल्ली गायब हो गई है। युवक ने उसे ढूंढने के लिए पुलिस की मदद के लिए ऑनलाइन केस दर्ज कराया है। साथ ही बिल्ली को ढूंढने वाले को 10 हजार का इनाम और अन्य गिफ्ट देने की घोषणा की है। इसके अलावा परिवार ने लापता बिल्ली का पोस्टर शहर में चस्पा किया है। वहीं, क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बन गया है। ये मामला न्यू कॉलोनी का है। यहां रहने वाले यूसुफ चिश्ती पांच साल से एक सफेद रंग की बिल्ली पाल रखे थे। वह अधिकांश समय बिल्ली के साथ ही बिताते थे। लेकिन बीते 20 दिसंबर को वह किसी काम से बाहर गए हुए थे लेकिन जब वह घर पहुंचे तो उनकी बिल्ली नहीं मिली। इसके बाद यूसुफ चिश्ती का पूरा परिवार बिल्ली की तलाश में जुट गया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। ...