कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जयनगर थाना क्षेत्र के इरगोबाद से 13 दिसंबर से लापता मासूम सैफ अली की अब तक बरामदगी नहीं हो पाने से परिजन और स्थानीय लोग चिंतित हैं। इस मामले को लेकर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो. सद्दाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोडरमा एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है। जयनगर थाना प्रभारी को सभी संभावित पहलुओं पर जांच का निर्देश दिया ताकि बच्चे का जल्द सुराग मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से नवाब अली, पिंटू कुमार, अनिल कुमार यादव, मो. जमील, मो. शाहनवाज, मो. अफरीदी और इरशाद शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...