मेरठ, मई 27 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर निवासी पूर्व ट्रांसपोर्ट व्यापारी 50 वर्षीय अमित मनचंदा का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस टीम ने गाजियाबाद में चितौरा घाट पर सर्च ऑपरेशन चलाकर उनकी तलाश की। इस दौरान मेरठ से पुलिस टीम और व्यापारी के बड़े बेटे पुष्कर मौजूद रहे। अमित मनचंदा ने एक वीडियो जारी कर अपने बड़े भाई और उसके बेटों पर संपति में हिस्सा कब्जाने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की बात कही थी। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। दिल्ली रोड स्थित मेजर ध्यानचंद नगर निवासी अमित मनचंदा 24 मई को संदिग्ध हालात में लापता हो गए। व्यापारी की पत्नी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अमित मनचंदा ने सोशाल मीडिया पर एक मिनट 13 सेकेंड का वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की बात कही थी। वीडियो में उन्होंने भाई और उसके ब...