गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- मोदीनगर। विश्वकर्मा कॉलोनी से लापता व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने इस ट्रेन से आगे कूदकर आत्महत्या बता रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, विश्वकर्मा कॉलोनी में 40 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र दिलावर अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों के साथ रहते थे। परिजनों ने बताया कि सत्यप्रकाश मंगलवार शाम को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। बुधवार सुबह सूचना मिली कि विश्वकर्मा बस्ती कॉलोनी में ही रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि सत्यप्रकाश ने बुधवार सुबह चार बजे मेरठ से दिल्ली की ओर जा रही छतीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस ने अन्य बिंदुओं से भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...