मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- जमालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जादोपुर महोगनी गांव के पास गड़ई नदी में मंगलवार की सुबह वृद्ध का शव उतराया मिला। वह दो दिनों से लापता थे। घर से शौच के लिए निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के जादोपुर महोगनी गांव स्थित गड़ई नदी के बगल से सुबह ग्रामीण गुजर रहे थे। तभी नदी में एक वृद्ध का शव उतराया देख शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में उतराए शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी 95 वर्षीय नथुनी सिंह के रूप में की। सूचना पर पहुंचे डोहरी गांव निवासी विनोद सिंह ने बताया कि पिता नथुनी सिंह दो नवंबर की सुबह चार बजे घर से शौच के लिए निकले ...