फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र से आठ साल से लापता रामशरण द्विवेदी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गैर प्रांतों में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस की ओर से हर संभावित ठिकाने पर रामशरण की तलाश की जा रही है। हाईकोर्ट ने पुलिस को पिछली सुनवाई के दौरान दो माह में रामशरण को तलाश करने का समय दिया था। 28 जनवरी को मामले में फिर से सुनवाई होनी है। पुलिस का प्रयास है कि सुनवाई से पहले रामशरण की तलाश पूरी हो जाए। बता दें कि चार नवंबर 2017 को कानपुर के घाटमपुर निवासी रामशरण द्विवेदी लापता हो गए थे। रामशरण के भाई रामनरायण (वादी) ने पुलिस कर्मियों पर भाई को अगवा कर लापता करने का आरोप लगाया था। अक्टूबर 2018 को कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन जहानाबाद थाना प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मियों पर अपहरण कर रामशरण को गायब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा...