पूर्णिया, जनवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मरंगा थाना के हरदा स्थित एक प्रतिष्ठान से अचानक लापता हुए युवक की बरामदगी को लेकर उसकी मां दर- दर भटक रही है। सोमवार को वह एसपी से फरियाद करने पहुंची थी। जिले के भवानीपुर थाना के चंदन नगर माली निवासी पीड़ित महिला शोभा देवी ने बताया कि उनका पुत्र रोहन कुमार हरदा गांव निवासी राहुल कुमार के प्रतिष्ठान में काम करता था। विगत 23 दिसंबर को वह मधेपुरा जिले के इसराइन गांव स्थित अपना ननिहाल गया हुआ था। 30 दिसंबर तक कह सुबह तक वह वहां रहा। फिर मालिक के बुलावे पर वह हरदा लौट आया। गत 2 जनवरी को जब महिला ने रोहन के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसके साथ रह रहे उसके एक साथी ने फोन रिसीव किया और बताया कि रोहन एक जनवरी की सुबह करीब आठ बजे चाय पीने निकला और अब तक वापस नहीं लौटा है। महिला अपने भाई को बुलाकर द...