श्रावस्ती, अगस्त 28 -- रतनापुर। सोनावा थाना क्षेत्र के सरयू नगर के मुख्य शाखा में दिकौली के पास गुरुवार को ग्रामीणों ने पानी में उतारते युवक का शव देखा। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर सोनवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। युवक की शिनाख्त बहराइच जनपद निवासी युवक के रूप में हुई। युवक मंगलवार से लापता था। सरयू नहर से शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली। मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान बहराइच जिले के थाना नानपारा स्थित भवानी रामगढ़ी निवासी दिलीप कुमार (22) पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई। पहचान के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार शाम से लापता था। जिसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों ने बताया कि इसे लेक...