लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- अपनी भैंस की तलाश में निकले युवक का शव छठें दिन तालाब में उतराता हुआ पाया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव मिलने की खबर फैलते ही पुलिस सहित मौके पर काफी लोग जमा हो गए। परिजन रो रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मितौली थाना क्षेत्र के हैदरनगर गांव निवासी रामसहाय की दरवाजे पर बंधी भैंस शनिवार 23 अगस्त को सुबह खुल गई थी। घर पर मौजूद रामसहाय का 18 वर्षीय बेटा अनूप कुमार भैंस को पकड़ने निकला था। काफी खोजबीन के बाद अगले दिन भैंस तो मिल गई थी लेकिन अनूप वापस नहीं लौटा था। इस पर परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया था। मितौली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। वहीं परिजनों के साथ ग्रामीणों ने भी युवक की तलाश में नाले, नदी, तालाब, झाडी व गन्ने के खेतों को ...