कोडरमा, दिसम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। इरगोबाद गांव से लापता तीन वर्षीय मासूम सैफ (पिता- मोहम्मद शमशेर आलम) की तलाश को लेकर पुलिस प्रशासन ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। सोमवार को प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार स्वयं इरगोबाद गांव पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस पदाधिकारी उमानाथ सिंह सहित कई जवान मौजूद थे। प्रशिक्षु डीएसपी ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ परिजनों से विस्तार से पूछताछ की तथा आसपास के लोगों से भी आवश्यक जानकारियां जुटाईं। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों इरगोबाद गांव निवासी मोहम्मद शमशेर का तीन वर्षीय पुत्र सैफ संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लाप...