लखनऊ, दिसम्बर 22 -- इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद विवाहिता तीन वर्ष की बेटी को लेकर दूसरे राज्य चली गई। इस संबंध में पति एक माह से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन गुमशुदगी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के अनुसार, पत्नी की मध्यप्रदेश निवासी एक व्यक्ति से मित्रता हो गई थी। 25 नवंबर को वह घर का सामान, नकदी, लाखों के जेवरात और तीन वर्षीय बच्ची को साथ लेकर चली गई। जानकारी मिलने पर पीड़ित पति ने 27 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई। लेकिन, पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर पीड़ित खुद ही पत्नी को ढूंढने में लग गया। पति का कहना है कि वह 18 दिसंबर को बाइक से अकेले 750 किलोमीटर की दूरी तय कर जा चुका है। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद पुलिस महकमे ने उसे वापस लाने में असमर्थता दिखाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता ...