लातेहार, दिसम्बर 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहरदी निवासी एक युवक के लापता होने के मामले में उसकी सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। सिकनी के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-39 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम लगभग तीन घंटे तक चला,जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बनहरदी गांव निवासी बालेश्वर उरांव का पुत्र मनोज उरांव बीते 3 दिसंबर से लापता है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो लापता युवक की पत्नी सोनी देवी ने अपने पति की बरामदगी को लेकर चंदवा थाना में 5 दिसंबर को लिखित आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामी...