प्रयागराज, सितम्बर 3 -- तीन दिन पहले घर से लापता युवक का बुधवार की सुबह पूरामुफ्ती के जनका गांव के पास तालाब में शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कौशाम्बी के छोटेलाल के रूप में की। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा। पुलिस के अनुसार, शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। कौशाम्बी जिले के पिपरी मीरपुर निवासी 32 वर्षीय छोटेलाल मजदूरी कर पत्नी और एक बेटा व एक बेटी का भरण-पोषण करता था। वह तीन दिन पहले अचानक लापता हो गया था। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह के अनुसार, परिजनों ने बताया है कि कुछ दिन से छोटेलाल की मानसिक स्थिति खराब थी। मृतक के परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...