रिषिकेष, अगस्त 24 -- मुनिकीरेती क्षेत्र से लापता महाराष्ट्र की महिला के गंगा में बहने की आशंका पर रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने स्वामी नारायण आश्रम के पास गंगा में तलाशी अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक महिला का सुराग नहीं मिल सका। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक 60 वर्षीय हिना सुकेतू मजीठिया निवासी लॅबर्नम रोड, मुंबई, महाराष्ट्र कुछ दिन से लापता है। जांच में जुटी मुनिकीरेती पुलिस ने हिना के क्षेत्र के ही एक होटल में रुकने की जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरों की जांच में हिना गंगा नहाने के लिए भी निकली थी, जो वापस होटल नहीं पहुंची। शक के आधार पर स्वामी नारायण घाट के आसपास महिला के गंगा में बहने की आशंका में यह तलाशी अभियान चलाया गया है। स्वामी नारायण घाट से हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा बैराज तक तलाश में शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को फि...