पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। घर से लापता हुआ 12 वर्षीय बालक छठे दिन मध्यप्रदेश के नर्मदापुर जिले में मिल गया है। नर्मदापुर जीआरपी ने बालक को बरामद कर सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस बालक को पीलीभीत ले आई है। फिलहाल उसको परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बरहा निवासी मोहनस्वरूप पुत्र भूपराम ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि उसका 12 वर्षीय पुत्र दिव्यांश वर्मा घर से पांच सौ छिपाकर मांझे की चरखी लेकर आया था। इस पर उसकी पत्नी ने उसको डांट दिया था। उसकी पत्नी ने चरखी वापस करके आने को कहा। जिसके बाद उसका पुत्र चला गया। काफी समय तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी थी। बालक बुधवा...