पीलीभीत, जनवरी 11 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में शुक्रवार रात में एक पांच वर्षीय बालक रोते हुए घूम रहा था। मोहल्ले के लोगों ने उससे नाम-पता की जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बता सका। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बालक को थाने ले आई। खोजबीन पर पता चला कि बालक का नाम पांच वर्षीय साहिल पुत्र सोनू है। बालक थाना अमरिया के ग्राम बरहा का निवासी है। बालक अपनी मां रूखसार के साथ अपनी नानी के घर मोहल्ला सरफराज खां में आया था। जानकारी होने पर बालक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। उसके मामा शादाब और मां रुखसार ने कोतवाली पहुंचकर बालक की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपूर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...